उत्तराखंड
उत्तराखंडः इनकम टेक्स की बड़ी कार्रवाई, बीड़ी कारोबारी के घर की छापेमारी…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां हरिद्वार में इनकम टेक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि टीम ने यहां एक बीड़ी कारोबारी के घर पर छापेमारी की है। टीम ने कारोबारी के घर से तमाम दस्तावेज कब्जे में ले लिए। टीम की ओर से दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अभी भी छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई से हड़कंप हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने एक बीड़ी कारोबारी के घर तड़के छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीम मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में एक बीड़ी कारोबारी के घर पहुंच गई थी। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी थी। उस दौरान घर के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। डोरबेल सुनकर भीतर से दरवाजा खोला तो बाहर पुलिस और इनकम टैक्स की टीम को देख सभी हैरान रह गए। क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि विभाग को यहां पर व्यापक पैमाने में इनकम टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। उसी शिकायत पर टीम ने तड़के ही घर पर कार्रवाई की गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में बड़ी धांधली भी उजागर हो सकती है। हालांकि खबर लिखे जाने तक टीम ने कारोबारी के घर पर डेरा जमाया हुआ था। टीम आयकर से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर दर्दनाक हादसा, BJP नेता का निधन…
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के मेहमानों के लिए ये रिसॉर्ट तैयार, परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन…
वाहन चालक लिखित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित…
मुख्य सचिव ने दिए इन कार्यों के लिए सप्ताह में 2 बार बैठक करने के निर्देश…
उत्तराखंड में फिर खाई में गिरी कार, दो युवक थे सवार…
