Connect with us

पीएम के दौरे को लेकर रूट रहेंगे डायवर्ट, पहाड़ का सफर करने से पहले पढ़ ले ये खबर…

उत्तराखंड

पीएम के दौरे को लेकर रूट रहेंगे डायवर्ट, पहाड़ का सफर करने से पहले पढ़ ले ये खबर…

उत्तराखंड में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में पीएम के दौरे को लेकर रूट डायवर्ट रहेंगे। अगर आप पहाड़ का सफर करने की सोच रहे हो तो आप इस खबर को पढ़ लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जी हां पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर रुट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है,यह रुट डायवर्जन प्लान 11 अक्टूबर 2023 की रात्रि 11:55 से लागू होगा, जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी और हरिद्वार में दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर, कई लोग घायल…

अगर आप नैनीताल, हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की ओर जा रहे है तो घर से रुट प्लान देख कर ही यात्रा करें। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 12 अक्टूबर को जनपद के जागेश्वर धाम में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत  जनपद में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। परेशानी से बचने के लिए ये रूट प्लान देख लें..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सदियों पुरानी प्रथा को स्थानीय लोगों ने बदला, महिलाओं को बनाया पुजारी…

अल्मोड़ा जिले में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

  • हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
  • नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
  • पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।
  • पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा होते हुए आयेंगे।
  • अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।
  • धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।
  • हल्द्वानी /नैनीताल से अल्मोड़ा/बागेश्वर/ताकुला/कौसानी/धौलछीना/सेराघाट को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।
  • अल्मोड़ा पुलिस ने जनमानस से अनुरोध किया है कि वह उक्त ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अनुसार ही यात्रा करने का कष्ट करें।
यह भी पढ़ें 👉  देहरादूनः 400 करोड़ के काबुल हाउस पर चला शासन का बुल्डोजर, ये है वजह…

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top