उत्तराखंड
ट्रेन से सफर करते हैं तो यात्रा से निकलने से पहले ये खबर, बदला कई ट्रेनों का समय…
Railway Update: अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यात्रा से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। रेलवे ने 1 अक्टूबर यानि आज से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जिसका नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, ऐसे आप सफर से पहले रेलवे के टाइम-टेबल जरुर चेक कर लें। तो चलिए जानते हैं क्या है नया टाइम टेबल…
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा 110 ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाया गया है। कुछ ट्रेनों के नए स्टॉपेज तय किए गए हैं। जिन ट्रेनों के संचालन के समय में फेरबदल किया गया है, उनमें से 18 बरेली होकर गुजरती हैं। इनमे से 16 ट्रेनें इज्जतनगर रेल मंडल की हैं। नई समयसारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जाएगी।
ये है नया टाइम टेबल
– 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस अब पांच मिनट पहले दोपहर दो बजे इज्जतनगर आएगी। 2:05 बजे वहां से रवाना होगी। पंतनगर, किच्छा स्टेशनों पर भी इस ट्रेन के आवागमन का समय बदला गया है।
– 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस रात 10:45 बजे के स्थान पर 10:39 बजे लालकुआं आएगी।
– 15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस लालकुआं से शाम आठ बजे के स्थान पर 7:55 बजे चलेगी। 8:15 बजे किच्छा और 8:32 बजे बहेड़ी आएगी।
– 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी स्पेशल ट्रेन पीलीभीत से सुबह 10:25 के स्थान पर 9:10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अब 12:30 के स्थान पर सुबह 10:50 बजे बरेली सिटी आएगी।
– 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी स्पेशल ट्रेन अब पीलीभीत से रात 9:15 बजे के स्थान पर 9:10 बजे चलेगी।
– 05329 बरेली-सिटी पीलीभीत स्पेशल ट्रेन सुबह 11:35 के स्थान पर 11:55 बजे आया करेगी।
– 05327 बरेली सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन बरेली से दोपहर 1:50 बजे के स्थान पर 2:25 बजे चलेगी। इसका अब लालकुआं पहुंचने का समय शाम 4:05 बजे के स्थान पर 4:35 बजे होगा।
– 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत स्पेशल ट्रेन अब बरेली से दोपहर 2:25 बजे के स्थान पर तीन बजे चलेगी। शाम 4:10 बजे के स्थान पर 4:45 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।
– 05311 बरेली सिटी-पीलीभीत स्पेशल ट्रेन शाम 6:15 बजे के स्थान पर 6:30 बजे चलेगी।
– 05385 बरेली सिटी-पीलीभीत स्पेशल ट्रेन रात 8:30 के स्थान पर 9:10 बजे बरेली से चलेगी।
– 22976 रामनगर-बांद्रा रामनगर स्पेशल ट्रेन से शाम 4:30 के स्थान पर 4:25 बजे चला करेगी। अब यह ट्रेन रात 10:25 के स्थान पर 10 बजे बरेली आएगी।
– 05398 बरेली सिटी-कासगंज स्पेशल ट्रेन अब सुबह 7:55 के स्थान पर 7:30 बजे बरेली से चलेगी। बदायूं 8:48 बजे और कासगंज सुबह 11:35 बजे पहुंचेगी।
– 05369 कासगंज-लालकुआं स्पेशल ट्रेन सुबह 6:15 के स्थान पर 6:05 बजे कासगंज से चला करेगी। यह ट्रेन 12:05 के स्थान पर 11:50 बजे लालकुआं पहुंचा करेगी।
– 05337 कासगंज-बरेली सिटी स्पेशल ट्रेन अब कासगंज से 10:25 के स्थान पर 11 बजे चला करेगी। इसका बरेली सिटी पहुंचाने का समय दोपहर 1:40 के स्थान पर 2:15 बजे रहेगा।
– 05397 कासगंज-बरेली सिटी स्पेशल ट्रेन कासगंज से सुबह 9:55 के स्थान पर 9:50 बजे चला करेगी।
ट्रेनों से जुड़े कुछ प्रमुख विवरण
1.) बरेली से गुजरने वाली 182 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में 5 मिनट से एक घंटे तक का बदलाव किया जाएगा.
2.) उत्तर और उत्तर पूर्व रेलवे की दिल्ली-लखनऊ मुख्य लाइन के अलावा, बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन, टनकपुर-कासगंज और कासगंज-हल्द्वानी लाइन से 182 ट्रेनें बरेली से होकर गुजरती हैं.
3.) इनमें से 62 ट्रेनों का संचालन दैनिक आधार पर किया जा रहा है, जबकि अन्य ट्रेनें सप्ताह में 1 से 4 दिन बरेली होकर यात्रा करती हैं.
4.) लखनऊ से आनंद विहार के बीच नई ट्रेन का टाइम टेबल बनकर तैयार है.
5.) रेलवे की तरफ से ई-टाइमटेबल की भी व्यवस्था की गई है. भारतीय रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव का प्रस्ताव है.
6.) कुछ ट्रेनों को रफ्तार को तेज करने का भी प्रस्ताव है, तो कुछ को नए स्टॉपेज देने का प्रस्ताव है.
7.) संशोधित समय सारिणी प्रस्ताव में मुरादाबाद रेल डिविजन के लिए समय की एक विशिष्ट विंडो आवंटित की गई है. रेल मंडल भावनगर से हरिद्वार तक नई ट्रेन चलाएगा।
8.) कई ट्रेनें पहले के मुकाबले तेज रफ्तार से सफर करेंगी और इसका असर यह होगा कि मुरादाबाद से लंबी दूरी की यात्रा करने वाली ट्रेनों के समय में एक से दो घंटे का एडजस्टमेंट होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें