उत्तराखंड
उत्तराखंड में पहाड़ों पर शीतकाल का पहला हिमपात, अगले तीन दिन में मौसम में हो सकता है बदलाव…
उत्तराखंड में जहां सुबह-शाम ठंड हो रही है। वहीं पहाड़ों पर शीतकाल की सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे ठंड बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कई जिलों में बारिश होने से ठंड में भी इजाफा देखने को मिलेगा। आइए जानते है आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम..
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों पर देर शाम हल्की बर्फबारी हुई। जबकि, केदारनाथ धाम में हल्की बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया। अन्य क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाये रहे। हालांकि प्रदेश से मॉनसून की विदाई हो चुकी है। इसीलिए अब बारिश की गुंजाइश कम है। लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर का महीना चल रहा है और अब जल्द ही उत्तराखंड के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में लिपटने वाले हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया था। जिसके बाद मंगलवार दोपहर बाद पहाड़ों में मौसम ने करवट बदला और ऊंची चोटियों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई और रात को ठिठुरन महसूस की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें