उत्तराखंड
धामी सरकार ने दायित्वों का किया बंटवारा, अब इन 11 नेताओं को सौंपा दायित्व…
उत्तराखंड में नेताओं का इंतजार खत्म हो गया है। धामी सरकार ने दायित्वों का बंटवारा कर दिया है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले संगठन से जुड़े सीनियर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसकी सूची जारी की गई है। इस बार सूची में 11 नए दायित्वधारियों का नाम शामिल हैं। नए साल से पहले सीएम धामी का ये कार्यकर्ताओं और पार्टी को तोहफा माना जा रहा है ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड में सरकार ने 11 सीनियर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे हैं। 11 नेताओं को विभिन्न आयोग, परिषद, समिति और निगमों में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की सौगात मिली है। इससे पहले जारी हुईं सूचियों में कई वरिष्ठ नेताओं को दायित्व दिए जा चुके हैं। हालांकि इसके अलावा भी कई कार्यकर्ताओं को निगम, आयोग और समितियों में समय समय पर जिम्मेदारी भी सौंपी जा चुकी है।
जानें किसे मिली कौन सा दायित्व
- चंडी प्रसाद भट्ट को सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष
- विनोद उनियाल को राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद का उपाध्यक्ष
- श्यामवीर सैनी को प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष,
- राजकुमार को उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद का उपाध्यक्ष,
- दीपक मेहरा को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष,
- विनय रोहिला को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष,
- उत्तम दत्ता को उत्तराखंड मत्स्य पालक विकास अभिकरण का उपाध्यक्ष,
- दिनेश आर्य को उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष
- गणेश भंडारी को राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष
- देवेन्द्र भसीन को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति का उपाध्यक्ष
- विश्वास डाबर को अवस्थापना अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें