Connect with us

नये मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने शुरू किया अभियान

उत्तराखंड

नये मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने शुरू किया अभियान

देहरादून: युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए भाजपा 18 से 35 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा अभियान चला रही है। आज प्रदेश मुख्यालय मे अभियान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान का शुभारंभ किया।

पार्टी मुख्यालय में इस अभियान के आगाज के दौरान प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर नवांगुत सदयों को संबोधित करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि देश ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का ऐसा कालखंड झेला है जिसने देश की विकास की रफ्तार को बार बार अवरुद्ध किया है । आपने गलत नीतियों का वह दौर नही देखा जिसके चलते हम लंबे अंतराल के बाद भी विकासशील से विकसित देश नही बन पाए । लेकिन युवाओं ने मोदी जी के नेतृत्व में देश का स्वर्णिम काल देखा है जिसमे भारत आर्थिक, सामाजिक एवं सामरिक क्षेत्रों में विश्व में महाशक्ति बनकर उभर रहा है । यही वजह है कि जिस युवा भारत की शक्ति के दम पर देश, आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा है, उनका पूर्ण विश्वास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ है ।

अभियान की जानकारी देते हुए श्री भट्ट ने कहा कि 15 नवंबर तक ऐसे युवाओं और नव मतदाताओं से जोड़ने का विशेष अभियान चला रहे हैं । जिसकी शुरुआत आज भाजपा नेत्री और समाजसेवी श्रीमति जानकी नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की विचारधारा स्वीकार कर की है । उन्होंने बताया कि प्रदेश मे 75 हजार युवाओं को जोड़ने लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखंड में भाजपा ने नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर युवा भाजपा के संकल्प सिद्धी की दिशा में कदम बढ़ाया है ।

प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, श्रीमति हनी पाठक, सुभाष बड़थ्वाल, धीरेंद्र पंवार समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे । इस दौरान श्रीमति जानकी नौटियाल के नेतृत्व में अभिषेक राणा, कपिल चौहान, रितिक कुलश्रेष्ठ, अभियान त्यागी, अवतार गुज्जर, प्रधुम्मन चौधरी, अभिमन्यु सैनी, अमित सैनी, आरव सैनी, प्रशांत, वंश चौधरी, विशाल सिंह, कपिल चौधरी, अमन, अर्चित धीर, विक्की चौधरी समेत बड़ी संख्या में युवा पार्टी में शामिल हुए ।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top