उत्तराखंड
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बड़ा अपडेट, ये संशोधित सूची की जारी…
UKSSSC Update: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया गया है। ये अपडेट कर्मशाला अनुदेशक(मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) की चयन संस्तुति(Updated) हेतु जारी किया गया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर सूची चेक कर सकते है। सूची जारी करने के साथ आयोग ने आदेश भी जारी किया है।
जारी आदेश में लिखा है कि आयोग द्वारा कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -1 इलेक्ट्रीकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) (पद कोड- 043, 228, 229, 490, 258, 488, 852/37/2021) की लिखित परीक्षा दिनांक 12 जून, 2022 को आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (ऊर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची दिनांक 17 अप्रैल, 2023 को जारी की गई तथा दिनांक 27-04-2023 से दिनांक 02-05-2023 तक अभिलेख सत्यापन किया गया।
कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -1 इलेक्ट्रीकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) के कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा के आधार पर अभिलेख सत्यापन के उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा विभागवार दी गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में अहं अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु आयोग की विज्ञप्ति संख्या-538 दिनांक 25–10–2023 द्वारा औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई। आयोग द्वारा जारी उक्त औपबंधिक श्रेष्ठता सूची के क्रम में अभ्यर्थियों के द्वारा प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए गये।
अभ्यर्थियों द्वारा आयोग को प्रस्तुत प्रत्यावेदनों के परीक्षणोपरान्त कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -1 इलेक्ट्रीकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) (पद कोड-043, 228, 229, 490 268. 488, 652/37/2021) के पदों हेतु अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों द्वारा विभागवार दी गई वरियता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में चयन संस्तुति विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु संशोधित औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सुलभ सन्दर्भ हेतु प्रकाशित की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें