उत्तराखंड
उत्तराखंडः यात्रियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, एक की मौत, कई घायल…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां भीमताल में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे से मौके पर चीख-पुकार चम गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि सात लोग गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा भीमताल के धारी ब्लॉक के पलड़ा में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोग पिकअप में सवार होकर हल्द्वानी से शादी का सामान लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे। इस दौरान पलड़ा के कच्ची और संकरी सड़क के कारण संतुलन बिगड़ने से पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में सभी आठ लोगों को करीब 100 फीट खाई से निकाल सड़क तक पहुंचाया। जहां से सबकों अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान दीवान राम (52) निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान रविंद, सुंदर कुमार, हरीश चंद्र , गिरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, दीपक कुमार के रूप में हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें