उत्तराखंड
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी कार्यकारिणी के लिए कोर कमेटी में प्रस्ताव पास…
Uttarakhand News: राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का मधुबन होटल पौड़ी में कार्यकारिणी संपन्न हुई राष्ट्रीय संरक्षक सुरेश चंद्र जुयाल, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई। संरक्षक सुरेश चंद्र जुयाल ने बताया कि समस्त पौड़ी जिले की कार्यकारिणी के लिए कोर कमेटी में प्रस्ताव पास किया गया है। जिस पर पौड़ी जिले का जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत को नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि संगठन क्षेत्रीय मुद्दों को साथ में लेकर संघठन विस्तार का कार्य कर रहा है। वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन के निर्माण से लेकर नगर निकाय, ग्राम सभा, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत के चुनाव की तैयारी में जोर- सोर से जुटे हुए हैं एवं क्षेत्रीय मुद्दों को सरकार तक अवगत कराते हुए उनके निवारण के लिए जल्दी ही कमेटी गठित भी की जाएगी।
कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित प्रमोद डोभाल (प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ), विनोद कोठियाल (प्रदेश प्रचार सचिव), संजय कुमार (जिला संगठन सचिव), सुमन रावत, अनुज, राकेश रावत, चंद्रशेखर, आशीष नेगी, जगदीश सिंह, इंद्रजीत, जगमोहन सिंह, यशपाल सिंह, लाल सिंह, रश्मि देवी, संतोषी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, मीना देवी, विजयलक्ष्मी, मधु देवी, बीना देवी, जसोदा, उमा देवी, सीमा, संगीता देवी, मुकेश रावत,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें