Connect with us

पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती, जानें अपने शहर के रेट…

उत्तराखंड

पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती, जानें अपने शहर के रेट…

सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आमजन को सौगाते दे रही है। केंद्र सरकार ने आज आम जनता को गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत देने के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती कर दी है। बताया जा रहा है कि देशभर में 15 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती कर दी है। उत्तराखंड सहित पूरे देश में अब नई दरे लागू हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देशभर में आज सुबह 6 बजे से ईंधन की नई कीमतें लागू हो गई हैं। जिसके बाद अब देहरादून में पेट्रोल की कीमत 93.33 रुपये हो गई है तो वहीं डीजल का दाम88.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, विकासनगर में पेट्रोल के नए दाम 93.33 रुपये और डीजल के नए दाम 88.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यहां पेट्रोल के दाम में 2.02 रुपये और डीजल के दाम में 2.00 रुपये कम हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें शेड्यूल…

वहीं बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट भी 4 फीसदी कम कर दिया है। इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है।वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। जिसके बाद अब राजस्थान के जयपुर शहर में आज यानी 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.83 से घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  11 मार्च को होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, हो सकते है कई फैसलें…

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा रेट पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इन 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी…

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top