Connect with us

उत्तराखंडः चार दिवसीय विश्व स्तरीय सम्मेलन में ली गई जन जागरूकता के प्रयासों से संबंधित शपथ…

उत्तराखंड

उत्तराखंडः चार दिवसीय विश्व स्तरीय सम्मेलन में ली गई जन जागरूकता के प्रयासों से संबंधित शपथ…

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने देहरादून में आयोजित इस चार दिवसीय विश्व स्तरीय सम्मेलन को बहुत ही उपयोगी बताया। मुख्यमंत्री ने छात्रों, संस्थान से जुड़े लोगों तथा सम्मेलन में प्रतिभागी विभिन्न लोगों के साथ इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली अपनायें जाने, दैनिक जीवन में पर्यावरण प्रभावों के प्रति समाज में जन जागरूकता के प्रयासों से संबंधित शपथ भी ली।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हम प्रोएक्टिव अप्रोच के साथ आपदा को पहले से पहचान कर उसके प्रभावों को कम करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा आपदा को हम रोक नहीं सकते परंतु टेक्नोलॉजी और सिस्टम के माध्यम से इसके प्रभाव को पहले पहचान कर कम जरुर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमनें पहाड़ों में हेल्थ, हेली सेवा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया है ताकि कम से कम लोग आपदाओं में प्रभावित हो।

इस अवसर पर एडमिरल डीके जोशी, लेफ्टिनेंट गवर्नर अंडमान एंड निकोबार, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सचिव आपदा प्रबंधन रणजीत सिन्हा, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, ग्राफिक एरा के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top