Connect with us

आयुक्त ने रैनबसेरों में बाटें कंबल, निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें सुव्यवस्थित पाई गई…

उत्तराखंड

आयुक्त ने रैनबसेरों में बाटें कंबल, निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें सुव्यवस्थित पाई गई…

नैनीताल : शीतकाल मे ठंड से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने रैन बसेरों में आवश्यक सुविधायें मुहैया कराये जाने व गरीब तथा जरूरत मंद व्यक्तयों को कम्बल वितरित किये जाने हेतु मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सोमवार की देर सायं आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर नगर में संचालित राजपुरा स्थित महिला एवं पुरूष रैन बसेरोें की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में जलाये जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर प्रशासन का हंटर; जेसीबी, पोकलैण्ड सहित 4 वाहन सीज; 7.20 लाख अर्थदण्ड

महिला एवं पुरूष रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें सुव्यवस्थित पाई गई। आयुक्त रावत ने उपनगर आयुक्त तुषार सैनी को निर्देश दिये कि रैन बसेरों तक जरूरतमंद की आसानी से जानकारी एवं पहुंच हो इस हेतु बस अडडों एवं मुख्य स्थानो में फ्लैक्सी एवं सूचना पट स्थापित किये जांए साथ ही दोनो रैन बसेरों में सीसी टीवी कैमरे स्थापित किये जांए। उन्होंने कहा कि दोनो रैन बसेरों का लाभ जरूरतमदों को मिले इस हेतु नगर निगम इनका व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही सभी आवश्यक सुविधायें इनमें स्थापित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिना पंजीकरण प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों पर लगेगी लगाम, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया सख्त आदेश

इस दौरान आयुक्त ने रोडवेज बस अडडा एवं अन्य स्थानों मे जलाये जा रहे अलाव स्थलों का भी निरीक्षण किया तथा उप नगर आयुक्त को नियमित मानिटरिंग करने के साथ ही नगर के अन्य स्थानों मे भी जहां-जहां अलाव जलाने की आवश्यकता है नियमित इन स्थानों में अलाव जलाने व समय-समय पर औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों मे जरूरतमंदों आदि को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किये।

निरीक्षण के उपरान्त आयुक्त द्वारा मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपदस्तर पर ठंड से बचाव हेतु विभिन्न क्षेत्रों, नगर एवं ग्रामीण, कस्बों आदि में नियमित रूप से अलाव जलाये जांए, बर्फबारी के मददेनजर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आगामी माहों हेतु खाद्यान का स्टॉक सभी गोदामों में करने के साथ उपभोक्ताओं में समय से उसका वितरण कराया जाए। ठंड के दौरान बर्फ आदि के कारण बंद सडकों को तुरन्त खोले जाने एवं बाधित विद्युत व्यवस्था को तुरन्त सुचारू किये जाने हेतु पूर्व से ही आवश्यक व्वस्थायें सुनिश्चित करा ली जाए। नगर भ्रमण के दौरान उप नगर आयुक्त तुषार सैनी,तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की गुणवत्ता पर सतर्क हुआ FDA, जारी किए सख्त निगरानी के आदेश
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top