उत्तराखंड
12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी, 31 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट…
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31. 12.2023 तक तय की गई है । इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द आवेदन कर सकते है। आइए जानते है इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स…
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत परिवहन आयुक्त संगठन में परिवहन आरक्षी के 118 रिक्त पदों, कार्यालय आबकारी आयुक्त में आबकारी सिपाही के 100 रिक्त पदों, कार्यालय आबकारी आयुक्त में उप आबकारी निरीक्षक के 14 रिक्त पदों, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3 के 02 रिक्त पदों तथा महिला कल्याण विभाग में गृह माता/हाऊस कीपर के 02 रिक्त पदों अर्थात कुल 236 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। 18 से तीस वर्ष की आयु सीमा के युवा आवेदन कर सकते है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो गई थी। जो 31 दिसंबर तक जारी है। युवा इस भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि चार जनवरी से आठ जनवरी तक आवेदन में गलती सुधारने का मौका मिलेगा। इसके बाद लिखित परीक्षा 31 जनवरी को कराने की योजना है। जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
नोट- इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें