उत्तराखंड
UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर जरूरी सूचना, 14 मार्च तक कर सकते हैं ये काम…
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपके लिए काम की खबर है। UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर जरूरी सूचना दी गई है। आधार कार्ड में ऑनलाइन मुफ्त अपडेट की तारीख 14 मार्च तक फिर बढ़ा दी गई है। भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बताया कि पहले अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी। इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसे आधार की वेबसाइट के जरिये भी अपडेट करा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार UIADI 14 मार्च तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करेगा। अगर कोई 14 मार्च के बाद आधार कार्ड को अपडेट कराता हैं तो इसका चार्ज देना होगा। अगर इस तय सीमा के बाद आधार कार्ड अपडेट कराया जाता हैं तो इसके लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि आधार सेंटर पर जाकर या फिर खुद से आनलाइन आधार को अपडेट करा सकते हैं।
आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे जरूरी जानकारी देनी होगी। आपको बता दें कि आप आधार की कई सारी डेमोग्राफिक डेटा को खुद से आनलाइन अपडेट कर सकते हैं लेकिन कई ऐसी चीजे भी हैं जिनके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा। जैसे Iris या फिर बायोमैट्रिक डेटा को अपडेट करना।
ऐसे कर सकते है खुद अपडेट
- मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- अब आपको अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा
- जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटी सेंड किया जाएगा।
- अब आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- सभी प्रूफ अपलोड करने के बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर दे दिया जाएगा इससे आप अपडेट का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें