उत्तराखंड
जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल, 10वीं और 12वीं की डेट शीट यहां देखें
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए साल 2025 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। डेटशीट को आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसा कि पहले सीबीएसई बोर्ड की ओर से कहा गया था और अब जारी हुई डेटशीट के अनुसार CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होंगी और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 को इंग्लिश के पेपर के साथ शुरू होंगी। इस बार CBSE ने पिछले कुछ सालों से चली आ रही परंपरा से हटकर बड़े विषयों की परीक्षाएं पहले करवाने का फैसला किया है।
कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट-
दिनांक	            विषय
15 फरवरी, 2025	शारीरिक शिक्षा
21 फरवरी, 2025	भौतिक विज्ञान / फिजिक्स
22 फरवरी, 2025	व्यवसाय अध्ययन
24 फरवरी, 2025	भूगोल
27 फरवरी, 2025	रसायन विज्ञान
8 मार्च, 2025	गणित – मानक / एप्लाइड गणित
11 मार्च, 2025	इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर
19 मार्च, 2025	अर्थशास्त्र
22 मार्च, 2025	राजनीति विज्ञान
25 मार्च, 2025	जीव विज्ञान
26 मार्च, 2025	लेखांकन
1 अप्रैल, 2025	इतिहास
4 अप्रैल, 2025	मनोविज्ञान
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का टाइम टेबल
दिन	विषय
15 फरवरी, 2025	इंग्लिश कम्युनिकेटिव/इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
20 फरवरी, 2025	विज्ञान
22 फरवरी, 2025	फ्रेंच / संस्कृत
25 फरवरी, 2025	सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी, 2025	हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’
10 मार्च, 2025	गणित
18 मार्च, 2025	सूचना प्रौद्योगिकी / इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी
 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						