Connect with us

इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया, सीरीज में की वापसी…

उत्तराखंड

इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया, सीरीज में की वापसी…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया। अब सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 171 रन बना डाले। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए। भारतीय टीम 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान, कर्तव्य और एकता का संदेश: बागेश्वर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और संजू सैमसन 3 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की, लेकिन वो भी 24 रन के स्कोर पर कार्स के शिकार बने। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर नहीं चला और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच के हीरो तिलक वर्मा भी 18 रन बनाए और आदिल राशिद का शिकार बने।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार जनता के द्वार पर, 452 कैम्पों में 3,56,992 नागरिकों की सहभागिता

हार्दिक पांड्या अंत तक खड़े रहे और 40 रनों की पारी खेली। हालांकि, उससे टीम को कुछ फायदा नहीं मिला। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर 6 रन, अक्षर पटेल 15 रन और ध्रुव जुरेल 2 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया को 26 रनों से मैच गंवाना पड़ा। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जेमी ओवरटर्न ने लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और ब्रैंडन कार्स को 2-2 विकेट और मार्क वुड, आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुआ विवाह पंजीकरण
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top