उत्तराखंड
उत्तराखंड में अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों में अलर्ट जारी…
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 से 28 जुलाई के दौरान गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसकों लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रिपोर्टस की माने तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर और अल्मोड़ा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं नैनीताल, चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।अलर्ट के अनुसार इन स्थानों में 7.5 स 15 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। जबकि 28 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और देहरादून जिले में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें