उत्तराखंड
विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते एसीएमओ सहित इन्हे किया रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें मामला…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रूद्रपुर से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां विजिलेंस की टीम ने अपर चिकित्साधिकारी ( एसीएमओ ) और लेखाकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी राजेन्द्र सिंह मेहता की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है । आरोप है कि क्षय रोग निदान कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये प्रचार प्रसार की धनराशि के भुगतान के तहत आरोपियों की ओर से रिश्वत की मांग की गयी थी। जिसपर टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान अनिल जोशी पुत्र शेखर चन्द्र जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रुपर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष निवासी हल्दूचौड़ निकट रेलवे क्रांसिंग थाना लालकुआं जनपद नैनीताल और तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व0 आर आर शर्मा उम्र 48 वर्ष अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी मौ0 पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवास सरकारी क्वाटर पुराना जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय इन्द्रा चौक के रूप में हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें