उत्तराखंड
उत्तराखंडः दो आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने देर रात कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तबादले किए है। जिसकी लिस्ट जारी की गई है। बताया जा रहा है कि दो आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। आइए जानते है किसे कौन सी जिम्मेदारी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शासन ने आईएएस अधिकारी नवनीत पांडे से अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें चंपावत जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। तो वहीं आईएएस विशाल मिश्रा से नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
दूसरी ओर 50 पीसीएस अधिकारियों की सूची में सबसे महत्वपूर्ण नाम शिव कुमार बरनवाल का है। पीसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार को उत्तरकाशी से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार लाया गया है जबकि देहरादून में एडीएम के तौर पर अभी किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
Uttarakhand News: शासन ने किए IAS-PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी… pic.twitter.com/OPjxTrxgGq
— uttarakhand news (@SKhanbrain) August 9, 2023
 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						