उत्तराखंड
उत्तराखंडः गोला-कोसी नदी में बहे चार युवक, दो के शव बरामद, रेस्क्यू जारी…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी की गौला और खैरना की कोसी नदी में चार युवकों के नदी में बहने की सूचना है। बताया जा रहा है इनमें एक वायुसेना का जवान भी शामिल है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है। अभी तक दो के शव बरामद कर लिए गए है। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में तैनात राजस्थान निवासी रवि कुमार यादव (25) और खुर्द थराली तहसील ग्वालदम चमोली (गढ़वाल) निवासी संजय पांडे (21) अपने कुछ साथियों संग रविवार को घूमने नैनीताल जिले के रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान (ताड़ीखेत ब्लाक) क्षेत्र पहुंचे। घूमने के दौरान रवि और संजय नहाने के लिए कोसी नदी में उतर गए और दोनों तेज बहाव में बहते चले गए। रवि कुमार यादव का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि संजय पांडे की तलाश जारी है।
वहीं चित्रशिला घाट रानीबाग के पास गौला नदी में पांच दोस्तों के साथ नहाने गए थे। इस दौरान नदी में नहाते समय दो युवा नदी के तेज बहाव में बह गए। युवकों की पहचान वेलेजली लाज हल्द्वानी निवासी 16 वर्षीय युवराज जोशी पुत्र स्व. हरीश जोशी व 17 वर्षीय सुधीर उर्फ गोलू पुत्र राजू गौड़ के रूप में हुई है। जिसमें से युवराज का शव बरामद हो गया है। जबकि सुधीर की तालाश जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें