उत्तराखंड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने ये परिक्षाएं की रद्द, इस दिन होंगे एग्जाम, जानें मामला…
Uttarakhand News: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। विवि ने पूर्व में हुई कुछ परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षाएं अब दोबारा से 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएंगी। परिक्षाएं रद्द करने का कारण प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अनुरूप न होना बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से तीन अगस्त को आयोजित एमए शिक्षा शास्त्र, 30 अगस्त को आयोजित एमएससी रसायन विज्ञान, पांच सितंबर को आयोजित एमए समाजशास्त्र की परीक्षाओं को रद कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को अब 10 सितंबर को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विवि की ओर से आयोजित परीक्षा के बाद कुछ परीक्षार्थियों की ओर से विश्वविद्यालय को शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि परीक्षा में प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं हैं। जिसकी जांच कराए जाने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इन विषयों की परीक्षाओं को फिर से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें