उत्तराखंड
उत्तराखंडः पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने इसे दिन 7 दिन की शॉर्ट टर्म जमानत…
UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मामले में आरोपी राजेश कुमार चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म जमानत दे दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने राजेश कुमार को शॉर्ट टर्म जमानत दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपी राजेश कुमार चौहान ने उच्च न्यायालय में अपनी पत्नी के इलाज के लिए शॉर्ट टर्म जमानत लेने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर आज वेकेशनल जज न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने राजेश के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए मानवता के आधार पर उन्हें पत्नी के इलाज के लिए शॉर्ट टर्म जमानत दें दी है।
गौरतलब है कि राजेश कुमार चौहान लखनऊ की आरएमएस कंपनी के डायरेक्टर है। और उस पर यूकेएसएसएससी के तहत होने वाले सचिवालय रक्षक और वीडियो भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाने सहित कई गंभीर आरोप है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 409 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें