उत्तराखंड
टिहरी में दो वाहनों की भिंड़त, एक की मौत , एक गंभीर घायल…
उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां देवप्रयाग में एनएच- 58 पर दो वाहनों की भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज सुबह हुआ है। यहां बलगर सीमेंट लेकर गाजियाबाद से श्रीनगर गढ़वाल जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर चौकी बछेलीखाल के मोड़ पर खड़े टैंकर से भिड़ गया। जिससे टैंकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया वहीं बलगर सड़क पर ही पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं घायल की पहचान फिरदोस पुत्र खलील अहमद के रूप में हुई है। जबकि मृतक चालक की पहचान निसार पुत्र जलील निवासी वार्ड नंबर 12 ग्राम कोलिनड्बा, पोस्ट घिरही विन्दमगंज थाना, जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी है, वहीं घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें