उत्तराखंड
देहरादून आ रहे शिक्षकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, एक घायल…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर चमोली से आ रही है। यहां आदिबद्री शिलफाटा के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गभीर बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज तड़के साढ़े पांच बजे चमोली के आदिबद्री शिलफाटा के पास हुआ। बताया जा रहा कि, कार सवार तीनों व्यक्ति राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में शिक्षक हैं और आज सुबह कार चालक व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी समेत तीनों स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे। इस दौरान कार खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में ले लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान उमेद सिंह नेगी उम्र – 45, निवासी विकासनगर देहरादून, हिमांशु उम्र – 45, निवासी देहरादून के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी का बताया जाता है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
Latest News –
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें