उत्तराखंड
उत्तराखंड के इन युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का सुनहरा मौका, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: प्रदेश के युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना को लेकर शासन ने कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन युवाओं के लिए “जापान” जाने का एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। जी हां इस अवसर के तहत युवाओं को जहां सीखने को बहुत कुछ मिलेगा वहीं वह लाखों रुपए भी कमा सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार की योजना के तहत उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन ने युवाओं को विदेश में नौकरी का अवसर प्रदान करने के लिए बड़ी पहल की है।बताया जा रहा है कि युवाओ के पास जापान के तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अपने नर्सिंग करियर को उचाई तक पहुँचाने का एक स्वर्णिम अवसर है। युवा जापान में वृद्ध लोगों की देखभाल करके आप प्रति माह 1 लाख तक कमा सकते हैं ।
बताा जा रहा है कि अगर आपके पास जीएनएम, एएनएम, आयुष, जीडीए या स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कोई अन्य सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री है तो आप इस अवसर का लाभ उठा सकते है। इसके लिए बस आपको eservices.uk.gov.in अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए सरकार की वेबसाइट पर जाकर सेवायोजन विभाग में क्लिक कर विदेश में नौकरी के लिए पंजीकरण कराना होगा।
वहीं उम्मीदवार कौशल विकास केंद्रों में GDA, होम हेल्प या अन्य हेल्थ प्रमोशन कोर्स पास सेवायोजन कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। बताया जा रहा है किइसमें युवाओं को 4 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद एक टेस्ट होता है। टेस्ट में पास होने पर सरकार की तरफ से 5 साल का वीजा दिया जाता है।
नोटः इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर 155267 कॉल कर सकते है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें