उत्तराखंड
उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, इस साल होगी 5300 रिक्त पदों पर भर्ती, देखें शेड्यूल
देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य में 5300 रिक्त पदों के लिए भर्ती होने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती का परिक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार राज्य में इस वर्ष के अंत तक 5300 रिक्त पदों के लिए 20 भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, टंकण परीक्षा एवं आशुलेखन आदि परीक्षा सितंबर 2023 तक संपन्न करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उत्तराखंड भर्ती परीक्षा कार्यक्रम
माह जून 2022: वाहन चालक, डिस्पेचर, विद्युत अनुदेशक, कार्यशाला अनुदेशक, डीजल मैकेनिक व मत्स्य निरीक्षक
माह जुलाई 2022: मानचित्रकार, प्रारूपकार, सर्वेयर,वन आरक्षी, पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी
माह अगस्त 2022: राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक,सहायक विकास अधिकारी,गन्ना पर्यवेक्षक,बागान पर्यवेक्षक, अनुश्रवण सहायक व प्रयोगशाला सहायक
माह सितंबर 2022: बंदीरक्षक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, पुलिस आरक्षी
माह अक्टूबर 2022: पुलिस निरीक्षक व अवर अभियंता
माह नवंबर 2022: अन्वेषक कम संगणक, सांख्यिकी सहायक, राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी, लेखपाल
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने ये परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। आयोग द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नए कंप्यूटर केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें