Connect with us

उत्तराखंड में चौहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दोस्त ने की थी हत्या…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में चौहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दोस्त ने की थी हत्या…

खटीमाः उत्तराखंड के नानकमत्ता के रस्तोगी ज्वैलर्स के चौहरे हत्याकांड का पुलिस ने  सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में मृतक ज्वैलर्स के दोस्त और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिल कर लूटपाट के इरादे से रस्तोगी परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल कार वैगनार नंबर-UA06 E 6212 और लूटे गये 35 हजार रुपये भी बरामद किये गए हैं। हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस टीम को ₹4 लाख 46 हजार की इनामी राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत गांव जादूंग अब वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन की नई पहचान बनने की ओर अग्रसर...

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ने मृतक अंकित रस्तोगी के सगे संबंधी, दोस्तों और संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंची। आज डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अंकित रस्तोगी के दोस्त रानू रस्तोगी ने अपने तीन साथियों मुकेश वर्मा, राहुल वर्मा निवासी रुद्रपुर और सचिन सक्सेना निवासी खटीमा के साथ मिलकर लूट के इरादे से हत्या की घटना को अंजाम दिया था।  वहीं मामले में अभी भी एक आरोपी सचिन सक्सेना फरार है। जिसकी तालाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत गांव जादूंग अब वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन की नई पहचान बनने की ओर अग्रसर...

आपको बता दें कि 29 दिसंबर को नानकमत्ता थाना क्षेत्र में देवा नदी के किनारे ग्राम सिद्धानवदिया के बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो लाशें मिली थी, जिनकी पहचान अंकित रस्तोगी (उर्फ अजय पुत्र शिवशंकर रस्तोगी निवासी नानकमत्ता, उम्र करीब 28 वर्ष) और उसके भांजे उदित रस्तोगी (पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी कस्बा शाही जिला बरेली, उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई थी। वहीं अंकित रस्तोगी की मां आशा देवी (पत्नी शिवशंकर रस्तोगी, उम्र 55 वर्ष) व नानी सन्नो देवी (पत्नी स्व0 हजारा सिंह निवासी शाही जिला बरेली, उम्र 75 वर्ष) के शव घर से बरामद हुए थे, जिनके गले भी धारदार हथियार से रेत कर निर्मम हत्या की गयी थी.

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत गांव जादूंग अब वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन की नई पहचान बनने की ओर अग्रसर...

 

The post उत्तराखंड में चौहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दोस्त ने की थी हत्या… first appeared on Uttarakhand Today News.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
To Top