उत्तराखंड
उत्तराखंड का सपूत शहीद, आज पहुंच सकता है पार्थिव शरीर…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लिए बुरी खबर आई है। सिक्किम में हुई वाहन दुर्घटना में देवभूमि का सपूत भी शहीद हुआ है। जवान की शहादत से दो मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया है। दो साल की बेटी पिता के लौटने का इंतजार कर रही है। वहीं पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के रहने वाले रविंद्र सिंह थापा शुक्रवार को सिक्किम में हुई सेना के वाहन की दुर्घटना में शहीद हो गए है। रविंद्र 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। वो अलग-अलग कई जगह तैनात रहे हैं। रवींद्र सिंह के परिवार में पत्नी कमला देवी, एक बेटा पीयूष (10) और एक बेटी इशिका (3) हैं। शहीद का परिवार वर्तमान में पंचायत घर क्षेत्र रामपुर रोड हल्द्वानी में रहता है।
बताया जा रहा है कि जवान के शहीद होने पर हल्द्वानी और धारचूला सहित उत्तराखंड में शोक की लहर है। शहीद रविंद्र सिंह थापा का पार्थिव शरीर शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा। उसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट लाया जाएगा। जिसके बाद पंतनगर से उनके पार्थिव शरीर को धारचूला उनके मूल निवास ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Latest News –
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें