उत्तराखंड
उत्तराखंड में 6 सितंबर से 12 सितंबर तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र…
उत्तराखंड में आज सीएम धामी की अध्यक्षता में धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक में मानसून सत्र सहित कई अहम फैसले हुए है। बताया जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। 6 सितंबर से 12 सितंबर तक उत्तराखंड का विधानसभा सत्र देहरादून में होगा।
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसमें मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में विस सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बैठक में विधानसभा में रखे जाने वाले प्रतिवेदन और अध्यादेश व विधेयकों के प्रस्तावों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र छह सितंबर से शुरू होगा। जिसको लेकर कवायद तेज हो गई है।
गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मार्च में बजट सत्र हुआ था। उसके बाद अभी तक विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया गया है। कायदे से छह माह के भीतर सत्र अवश्य आहूत होना चाहिए। सितंबर में पिछला सत्र आहूत हुए छह माह का समय होने जा रहा है। इसलिए विधायी विभाग छह से 12 सितंबर तक मानसून सत्र आहूत कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें