उत्तराखंड
एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान गाकर उत्तराखंड के वीर सपूत ने मनाया अमृत महोत्सव…
Amrit Mahotsav: देशभर में जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के लाल ने अनोखे अंदाज में आजादी का जश्न मनाया है। विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी ‘एवरेस्ट’ पर पहुंचकर तिरंगा और भारतीय वायुसेना का ध्वज फहराया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां राष्ट्रगान भी गाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून के गुजराड़ा मानसिंह, सहस्रधारा रोड निवासी विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने 21 मई को पहली बार में ही माउंट एवरेस्ट फतह कर न केवल भारत बल्कि उत्तराखंड का भी मान बढ़ाया था। आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर राष्ट्रगान गाने वाले वह पहले शख्स हैं। उनका वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में राष्ट्रध्वज व भारतीय वायुसेना का ध्वज फहराकर बिना मास्क के राष्ट्रगान भी गाया और अपने इस मिशन को गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया। यह देशभक्ति की भावना थी “हर काम देश के नाम” जिसे उन्होंने सबसे असाधारण तरीके से व्यक्त किया। देश के लिए कुछ करने का जज्बा इतना प्रबल था कि इस अभियान का पूरा खर्च भी खुद ही वहन किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें