उत्तराखंड
हर्षिल घाटी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, इन जिलों में भी बारिश-बर्फबारी के आसार…
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है। जहां मैदान में कोहरे की कहर है। तो वहीं शनिवार देर रात ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में बर्फबारी होती रही। हर्षिल घाटी में यह सीजन की पहली बर्फबारी है। वहीं अगले तीन दिन राज्य में बारिश -बर्फबारी की संभावना बनी हई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में लंबे समय से मौसम शुष्क रहने के बाद अब वर्षा के असार बनने लगे हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में कहीं-कहीं बादल मंडरा रहे हैं। शनिवार से दून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है। तो वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।
बताया जा रहा है कि अगले दो दिन चमोली-पिथौरागढ़ समेत प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही शीतलहर चलने की भी चेतावनी दी गई है।
Latest News –
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें