उत्तराखंड
टिहरीः बद्रीनाथ से आ रही बस हादसे की शिकार, कई लोग घायल…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां आज रविवार को बद्रीनाथ से आ रही बस हादसे की शिकार हो गई। बस में 30 यात्री सवार थे, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश की ओर आ रही बस नंबर UK11 PA 0113 तथा ऋषिकेश से श्रीनगर की तरफ जा रहा एक डम्पर गूलर के समीप आनंद काशी होटल पास जबरदस्त रुप से टकरा गया।
बताया जा रहा है कि बस में 30 यात्री सवार थे, जिसमें से 4 यात्री सामान्य रुप से घायल हुए हैं। जबकि बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें 108 और LNT की एम्बुलेन्स से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जबकि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें अन्य वाहन से ऋषिकेश भेज दिया गया है।
घायलों की पहचान साहिल उमर 22 वर्ष पुत्र जितेंद्र निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर उम्र 24 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी बरनाल बम्बोरा मध्य प्रदेश, हिमांशु चौहान उम्र 26 वर्ष पुत्र विपिन कुमार निवासी एम पी नगर एटा, उत्तर प्रदेश तथा बस चालक देवेंद्र सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र महिपाल सिंह निवासी कोट रोपा, जिला चमोली के रूप में हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें