उत्तराखंड
कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात उत्तराखंड का सपूत सरहद पर शहीद, परिवार में मचा कोहराम…
उत्तराखंड के लिए सरहद से दुखद खबर आई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान उत्तराखंड के नैनीताल निवासी दीपक पाण्डेय है। जवान की शहादत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट निवासी 27 वर्षीय दीपक पाण्डेय देश रक्षा करते हुए शहीद हो गए है। वह भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे। वह वर्ष 2017 में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत बतौर इलेक्ट्रिशियन कुमाऊं रेजिमेंट की बंगाल इंजीनियरिंग में भर्ती हुए थे।
बताया जा रहा है कि जम्मू सेना हेडक्वार्टर द्वारा परिवार वालों को दीपक पांडे के शहीद होने की सूचना दी गईं। जवान के शहीद होने की सूचना के बाद प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी। शहीद दीपक पांडे के परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें