Connect with us

देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट, घर से ये रूट प्लान देखकर ही निकले…

उत्तराखंड

देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट, घर से ये रूट प्लान देखकर ही निकले…

Dehradun News: सावन का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में जहां आज मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। वहीं कल यानी नौ अगस्‍त मंगलवार को देहरादून में श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान (Dehradun Route Plan) जारी किया है। अगर आप परेशान नहीं होना चाहते हैं तो यातयात प्‍लान (Dehradun Route Divert) देखकर घर से निकलें।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार को श्री टपकेश्वर महादेव (Tapkeshwar Mahadev) की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए शहर में 300 जगहों पर तोरण द्वार लगाकर सजाया गया है। साथ ही गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर और पलटन बाजार के जंगम शिवालय को रंग-विरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। शोभायात्रा 11 बजे सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला से शुरू होगी। जो कि सहारनपुर चौक से झंडा बाजार, आनंद चौक, पीपलमंडी चौक, पलटन बाजार, चकराता रोड, बिंदाल चौक, कैंट रोड, दून स्कूल तिराहा, कैंट से होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें 👉  घटना: सड़क दुर्घटना मे दो भाईओ की मौत, परिवार मे कोहराम…

यह रहेगा रूट प्लान (Dehradun Route Plan)

  • शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आइएसबीटी की ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक पर वाहन नहीं आएंगे। बल्लीवाला, लक्ष्मण चौक से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभायात्रा के झंडा बाजार, पलटन बाजार पहुंचने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के चकराता रोड पहुंचने पर सड़क के एक ओर शोभायात्रा को चलाया जाएगा और दूसरी ओर दोनों ओर यातायात चलाया जाएगा। भारी वाहनों को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • यातायात के दबाव की स्थिति में समस्त वाहनों को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभायात्रा के बिंदाल चौक से कैंट क्षेत्र में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के कैंट मार्ग पर चलने के दौरान मार्ग पर कोई भी वाहन आने नहीं दिया जाएगा।
  • शोभायात्रा के पोस्ट आफिस तिराहा पहुंचने पर वाटिका तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा गढ़ी कैंट बाजार पार करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए इन पदों का नया अपडेट जारी…

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top