Connect with us

खुलासाः कैबिनेट मंत्री के भाई के घर हुई बड़ी लूट का खुलासा, मुजफ्फरनगर से बुलाए गए थे बदमाश…

उत्तराखंड

खुलासाः कैबिनेट मंत्री के भाई के घर हुई बड़ी लूट का खुलासा, मुजफ्फरनगर से बुलाए गए थे बदमाश…

Dehradun News: डोईवाला पुलिस ने डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर दिन दहाड़े हुई डकैती का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बीते दस अक्टूर को शीशपाल अग्रवाल पुत्र स्व0 पूरनचन्द अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला को दोपहर 12.00 बजे सूचना दी कि करीब 06 अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर में घुसकर व चाकू व तमन्चा दिखाकर उनकी पत्नी व घर पर काम करने वाली 02 नौकरानियो को कमरे मे बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर रखे काफी जेवरात व नकदी लूटकर ले गये हैं। जिस पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 371/2022 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया। सूचना पाकर डीआईजी गढवाल व एसएसपी भी मौके पर पहुंचे थे। और फारेन्सिक टीम, डॉग स्कवॉड व एसओजी टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गए।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि महबूब पुत्र इमरान ठेकेदार निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला मूल निवासी ग्राम बसेडा मुज्जफरनगर द्वारा दो वर्ष पूर्व शीशपाल के घर पर कारपेंटर का कार्य किया गया था। जो घटना के बाद से लापता है। और जो डकैती का मास्टरमाइन्ड है। जिसके दो वर्ष पूर्व अपने साथियों के साथ लकडी और पी0ओ0पी0 का कार्य किया गया था। जिसे अग्रवाल परिवार की हर गतिविधि का पता है। पुलिस ने उसे बीते मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर सरवट मुजफ्फरनगर से उसके दो साथियों मनव्वर व शमीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। महबूब स्फीट डिजायर कार स0- यूके07डीएफ-3352 से अपने वकील से मिलने जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम: उत्तराखंड मे मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं, 24 घंटे मे फ़िर होगी बरसात…

अग्रवाल परिवार की शोहरत से आया मन में लालच

डोईवाला। महबूब ने पुलिस बताया कि शीशपाल अग्रवाल की आर्थिक स्थिति व समाज में धनी होने की शोहरत देख कर उसके मन में लालच आ गया था। जिसके बाद उसने और शमीम व मनव्वर ने इनके घर के आसपास रैकी कर लूट/डकैती डालने की योजना तैयार की।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर: स्थानीय लोगों को केदारनाथ मे हेली सेवा फ्री…

वारदात को मुज्जफरनगर से बुलाए डकैत

डोईवाला। महबूब ने डकैती का प्लान तैयार करने के बाद मुजफ्फरनगर के पेशेवर बदमाशों रियाज, नावेद, मेहरबान, वसीम, तहसीम कुरैशी को डकैती के लिए तैयार किया। घटना के दिन  वसीम, तहसीम, नफीस, बाबा और मेहरबान बावला शीशपाल के घर में घुसे। और दो नौकरानियो को हथियार दिखाकर डरा-धमकाकर एक कमरे में बन्धक बनाकर नकदी व जेवरात को लूटकर भाग गये। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेयी पर स्वीफ्ट कार और लूटी गयी सम्पति नकदी बरामद किये हैं। आरोपियों ने बताया कि घटना के कुछ आरोपी एक अन्य आरोपी तहसीम कुरैशी की  इको स्पोर्ट कार डीएल8सीएएफ-2169 से भाग गए। पुलिस द्वारा बाद में तहसीम को दिल्ली-बागपत हाईवे पर स्वरूपनगर चौकी के पास से रात्रि 01.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसने पुलिस को बताया कि घटना में उसके साथ तौकीर निवासी खतौली मुजफ्फरनगर भी साथ था।

यह भी पढ़ें 👉  घटना: सड़क दुर्घटना मे दो भाईओ की मौत, परिवार मे कोहराम…

तमंचा, रूपए और जिंदा कारतूस बरामद

डोईवाला। पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख तीन हजार रूपये नगद, एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस व डकैती में शामिल इको स्पोर्ट कार बरामद हुई है। पुलिस ने इस मामले में महबूब पुत्र इमरान (40) निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला डोईवाला, मुनव्वर पुत्र (27) नूर अली निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शमीम (30) पुत्र इंदरीश निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला डोईवाला देहरादून,  तहसीम कुरैशी (39) पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में अभी वाछिंत आरोपी रियाज मुल्ला, नावेद इकबाल, मेहरबान बावला, वसीम, तौकीर फरार हैं।

Latest News –

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top