उत्तराखंड
सेनेटरी इंस्पेक्टर का यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
विकासनगर: राजधानी देहरादून से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां दून से सटे विकासनगर में जंगल में एक इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ से लटकता मिला है। शव की शिनाख्त चकराता कैंट में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेश 24 नवंबर से लापता थे। जिसके बाद से परिजन लगातार उनकी खोजबीन में थे। मोबाइल सर्विलांस की लोकेशन के बाद आज सुरेश का शव जंगल में लटका मिला है। पुलिस ने शव कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुरेश सिंह उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी थे। छावनी परिषद में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा पुत्र गोपाल सिंह हाल निवासी कैंट क्वार्टर छावनी परिषद चकरता बुधवार 24 नवंबर को साढ़े बजे गेट नंबर एक पर तैनात थे। लेकिन साढ़े नौ बजे के बाद वह अचानक गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे छावनी परिषद कार्यालय के अधीक्षक अमित साहू के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आया। लेकिन जिस नंबर से मैसेज आया, वह नंबर मैसेज भेजने के बाद बंद हो गया। इसके बाद पुलिस ने लापता सेनेटरी इंस्पेक्टर की तलाश शुरू कर दी थी। सर्विलांस में सुरेश के मोबाइल का अंतिम लोकेशन टीमली के जंगल में मिली थी। जिसके बाद विकासनगर पुलिस जंगल में लगातार उनकी तलाश कर रही थी।इसी दौरान एक दिसंबर को पुलिस को उनका शव रस्सी के सहारे एक पेड़ से लटकता मिला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें