उत्तराखंड
रानीपोखरी में आयोजित रेनॉ रन प्रतियोगिता में दौड़े 300 से अधिक ग्रामीण
डोईवाला। रानीपोखरी ग्राम सभा के मिनी खेल मैदान में रेनॉल्ट कंपनी द्वारा रैना रन दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें सभी आयु वर्ग के लगभग 300 महिला और पुरुष व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कंपनी के एडवाइजर रतन सिंह रूरल और बिजनेस हेड शशिकांत पाठक ने कहा कि रेनॉल्ट कंपनी द्वारा पूरे भारत में 50 गांव को चयनित किया गया है। जिसमें से उत्तराखंड से रानीपोखरी को चिन्हित किया गया है। जिसमें कंपनी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं।
रानीपोखरी में आयोजित दौड़ में 12 वर्ष से 16 वर्ष तक बालक वर्ग में प्रथम शुभम, द्वितीय आरिफ और तृतीय स्थान पर आयुष रहे। बालिका वर्ग में रिचा सिंह प्रथम, द्वितीय अंजलि कठैत और तृतीय नीलम रहे। महिला वर्ग में प्रथम नीति, द्वितीय पूनम और तृतीय स्थान पर पिंकी रही। युवा बालक वर्ग में प्रथम जौनी द्वितीय सुमित रावत और तृतीय सूर्यांश खत्री रहे। बालिका में प्रथम कविता पुंडीर, द्वितीय पूजा पुंडीर और तृतीय पायल रावत रही। बुजुर्ग वर्ग में प्रथम रमेश सकलानी द्वितीय सत्यपाल खत्री और तृतीय देवेंद्र रावत रहे।
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों और समस्त ग्राम वासियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। जिस पर सभी प्रतिभागियों ग्रामवासियों और कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की।
Latest News –
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें