उत्तराखंड
1 मई से लागू होंगे कई नए नियम, आप पर पड़ेगा ये असर, जानें…
New Rules: कल से नया महीना शुरू होने वाला है। 1 मई से आम जनता के लिए कई तरह के नए नियम लागू होने वाले है। जिसमें बैंकिग (Banking), गैस सिलेंडर (LPG Cylinder), कोरान वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) से जुडे़ कई तरह के नियम शामिल हैं, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा तो आप इन सभी नियमों को जरूर जान लें-
CNG-PNG की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को या पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। बड़े शहर जैसे मुंबई और दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा प्रति माह के शुरुआती हफ्ते में किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमतों में बदलाव होगा।
GST के नियम
बता दें कि जीएसटी के नियमों में बदलाव हुआ है और नए नियम 1 मई 2023 से लागू होंगे। नए नियम के मुताबिक किसी भी लेन-देन की रसीद 7 दिनों के अंदर इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करवाना अनिवार्य होगा। हालांकि ये नियम 100 करोड़ रुपये या ज्यादा वाली कंपनियों के है।
गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है। अप्रैल में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे। लेकिन अब देखना होगा कि गैस सिलेंडर के दामों में बढ़त होती है या फिर दाम घटाए जाते हैं।
PNB ATM से लेनदेन
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो ये बदलाव आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और लेनदेन असफल हो जाता है। तो बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाती है।
बैकों में छुट्टी
अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे आप अभी फटाफट निपटा लें। कई महीनों में बैंकों में 12 दिन की छुट्टियां है। हालांकि नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग से आप काम आसानी से निपटा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें