उत्तराखंड
सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवती से ठग लिए लाखों, ऐसे दिया घटना को अंजाम
प्रदीप उनियाल ने कहा था कि सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर उसे 40 हजार प्रति माह और अन्य सुविधाएं मिलेगी। सपना ने नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी के खाते में अलग-अलग तारीखों में साढ़े तीन लाख रुपये जमा करा दिए। इसमें कुछ रुपये बैंक में जमा कराए और कुछ रुपये गूगल-पे के माध्यम से ट्रांसफर किए। सपना द्वारा रुपये ट्रांसफर करने के काफी दिनों के बाद भी नौकरी नहीं लगी। इसके बाद सपना ने थाना पटेलनगर में शिकायत की, तो पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवती ने परेशान होकर इसकी शिकायत डीजीपी से की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें