उत्तराखंड
यूकेपीएससी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नए हाथों में, जानें…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन ने यूकेपीएससी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नए हाथों में सौंप दी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने आयोग के सदस्य प्रो. जगमोहन सिंह राणा को आयोग का अध्यक्ष बनाया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग के अचानक अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष की कुर्सी खाली थी। ऐसे में आयोग के ही सदस्य डॉ. जेएमएस राणा को अपने पदीय दायित्वों के साथ ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसके आदेश जारी कर दिया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार का डेढ़ साल कार्यकाल चर्चाओं में रहा। आयोग की तीन परीक्षाओं को पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द कर दोबारा करानी पड़ी। इसके साथ ही कुछ परीक्षाओं के पूर्व घोषित कार्यक्रम में बदलाव कर उन्हें नई तिथियों पर आयोजित कराना पड़ा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें