उत्तराखंड
पी०एम०पोषण के लिए करोड़ों का बजट, जानें क्या-क्या होंगे काम…
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम०पोषण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्य योजना एवं बजट की ऑनलाइन बैठक आज समग्र शिक्षा ननूरखेडा देहरादून में आहूत की गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा आवर्ती मद में केन्द्रांश मद में ₹12727.03 लाख, राज्यांश मद में ₹9359.63 लाख का बजट तथा अनावर्ती मद में केन्द्रांश मद में ₹348.17, लाख राज्यांश ₹38.69 लाख के बजट के साथ फ्लैक्सी फंड में ₹2174.11 लाख कुल ₹24647.64 लाख के बजट का अनुमोदन प्रदान किया।
राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मदरसों में अध्ययनरत कुल 604202 बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु बजट का अनुमोदन भी प्रदान किया गया। बाल वाटिका में नामांकित कुल 46186 बच्चों हेतु बजट में कुल ₹642.97 लाख की व्यवस्था की गई है। वर्ष 2023-24 के लिए 54 नवीन किचन कम स्टोर हेतु 1804 किचनों की मरम्मत तथा 73 विद्यालयों के लिए किचन उपकरणों को बदले जाने की स्वीकृति दी गई है।
भारत सरकार द्वारा पी०एम०पोषण के अन्तर्गत सोशल ऑडिट विशेष भोज, भोजनमाताओं की पाक कला प्रतियोगिता को सराहा गया। साथ ही प्रदेश में पी०एम०पोषण के संचालन एवं क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सचिव संजय कुमार, प्राची पाण्डे संयुक्त सचिव, निदेशक, पी०एम०पोषण, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार सुमित गुप्ता तथा राज्य का प्रतिनिधित्व रविनाथ रामन, सचिव विद्यालयी शिक्षा, बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें