उत्तराखंड
मंहगाई की मार, चुनाव खत्म होते ही बढ़ने लगे फिर पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें नई कीमत
देहरादूनः अब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। वाहन सवारों को अब इसकी आदत डालनी होगी। जैसे पिछले साल लगातार कई दिनों तक ईंधन की कीमतों में वृद्धि होती रही थी। अब एक बार फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि की थी। इसके साथ एलपीजी सिलेंडर में भी 50 रुपए बढ़ाए गए थे। बुधवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दूसरे दिन बढ़ोतरी की है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 95.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 75 पैसे और डीजल के दाम 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
अब यहां पेट्रोल 102.91 और डीजल 92.95 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 106.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 91.42 प्रति लीटर मिल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें