उत्तराखंड
मंहगाईः अमूल के बाद अब मदर और आँचल डेयरी ने भी की दूध के दाम में बढ़ोतरी…
Milk Price Hike: सुबह-सुबह आम आदमी को मंहगाई का बड़ा झटका लगा है। दूध के दामों में एक बार फिर बढोतरी हो गई है। अमूल के बाद अब मदर और आँचल डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेरी ने जहां 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। तो वहीं आंचल डेरी ने 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। आइए जानते है दूध के नए रेट…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। एक किलो दूध पर मदर डेयरी ने तीन रुपये बढ़ा दिए हैं। वहीं नैनीताल दुग्ध संघ ने भी दूध के दाम बढ़ाने के लिए बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। अगर दूध के दाम बढ़ते हैं तो आंचल का दूध भी 56 से 57 रुपये लीटर तक हो सकता है। आँचल डेयरी की ये बढ़ी हुई कीमत 9 फरवरी से लागू हो सकती है। पिछले एक साल में दूध के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। बार-बार दूध के दाम में हो रही बढ़ोतरी की वजह से आम जन की जेब पर काफी असर पड़ा है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दूध का रेट बढ़ा दिया था। अमूल दूध का रेट 3 रुपये (Amul Milk Price Hike) बढ़ा दिया गया था। अब अमूल ताजा 500 ml की कीमत 27 रुपये होगी जबकि अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये कर दी गई है। अमूल ताजा 2 लीटर पैक की कीमत अब 108 रुपये है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें