Connect with us

कैबिनेट मंत्री के साथ अभद्रता और गाली गलौज मामले में सोशल मीडिया पर छाई ये पोस्ट, लगे आरोप…

उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री के साथ अभद्रता और गाली गलौज मामले में सोशल मीडिया पर छाई ये पोस्ट, लगे आरोप…

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सुर्खियों में है। वजह है उनके साथ सोमेश्वर क्षेत्र के पत्थरकोट गांव में एक शादी समारोह से लौटते वक्त अज्ञात युवकों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व अभद्रता का मामला। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जहां क्षेत्र के कुछ युवकों के खिलाफ बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर मंत्री का रास्ता रोकने और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने पोस्ट कर कहा है कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिलने भी नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: अभी बरसात से नहीं मिलेगी निजात, अलर्ट जारी…

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हवालबाग विकासखंड तथा तहसील अल्मोड़ा के अंतर्गत पत्थरकोट में कैबिनेट मंत्री के साथ घटित इस मामले में क्वैराली राजस्व पुलिस क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजस्व उप निरीक्षक कृष्णा सेलाकोटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायत के आधार 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीच सड़क में गाड़ी खड़ी करने, मार्ग अवरुद्ध करने, गाली गलौच, धक्का-मुक्की तथा जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 353, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। अभी अज्ञात लोगों में किसी की पहचान नहीं हुई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते राजस्व पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: IAS के ताबड़तोड़ तबादले, देखें…

वहीं फेसबुक पर म्यर पहाड पत्थरकोट(म्यर ग पत्थरकोट ) नाम से एक प्रोफाइल बनाया गया है। यहां 88 लोगों को टैग कर एक बात लिखी गयी है। रविवार शाम को यहां एक पोस्ट डाली गई। ग्रामीणों ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री अपने 10 साल के कार्यकाल में पहली बार पत्थर कोट गांव पहुंची। जब गांव वालों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनसे मिलने की बात कही तो उनके गनर ने उन्हें मिलने नहीं दिया। पौस्ट में लिखा गया है कि पहले उनके साथ बदसलूकी की गई थी और अब उल्टा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मज़ाक: भाजपा नेताओ का ये कैसा मजाक, गाय पर लिखा है मुझे बचाओ…

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top