Connect with us

देहरादून में ईद-उल-अजहा पर्व ( बकराईद) पर रूट रहेगा डायवर्ट, देखें रूट प्लान…

उत्तराखंड

देहरादून में ईद-उल-अजहा पर्व ( बकराईद) पर रूट रहेगा डायवर्ट, देखें रूट प्लान…

Route Divert: देहरादून में घर से निकलने से पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रविवार को ईद-उल-अजहा पर्व ( बकराईद) मनाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। साथ ही राजधानी में सुबह सात बजे से नमाज की अदायगी तक रूट डायवर्ट किया गया है।  इस नए रूट चार्ट को देखकर ही घर से निकले।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम: उत्तराखंड मे मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं, 24 घंटे मे फ़िर होगी बरसात…

बकरीद पर दून में ये रहेगा यातायात प्लान

ड्यूटी प्वाइट: 

  •  घंटाघर चौक
  •  बिंदाल चौक
  • किशननगर चौक
  • बल्लूपुर चौक
  • कौलागढ़ चौक
  •  टर्नर रोड़
  • सुभाष नगर तिराहा
  • चन्द्रवनी चौक
  • मोरोवाला
  •  धर्मपुर

 ये रहेंगे डायवर्ट प्लान

बिंदाल ईदगाह

  • घंटाघर से चकराता रोड की तरफ  कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
  • दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट और बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ  डायवर्ट किया जायेगा। यह वाहन राजपुर रोड, न्यू कैंट रोड से होते हुए कैंट थाने के बाहर से जा सकेंगे।
  • किशननगर चौक से शहर की तरफ  आने वाले यातायात को कैंट, कौलागढ़ होते हुए दिलाराम चौक की तरफ तरफ  डायवर्ट किया जायेगा ।
  • बल्लूपूर पर बैरियर लगाकर  शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
यह भी पढ़ें 👉  टीचर डे: शिक्षक दिवस पर दिखा प्रतिद्वन्द, पढ़िए कंहा…

क्लेमनटाउन ईदगाह

  •  सहारनपुर-दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रमणि मोड़ से जीएमएस रोड की तरफ  डायवर्ट किया जायेगा।
  • आईएसबीटी से सहारनपुर-दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर मोड़ से डायवर्ट किया जायेगा। यातायात थाना क्लेमेंटाउन थाने से होते हुए सुभाष नगर होते हुए जाएगा।
  •  सभी प्रकार के भारी वाहन सैल टैक्स आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क किनारे रोक दिए जाएंगे।
  • रिस्पना की तरफ से जाने वाले भारी वाहन ट्रक आदि को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें 👉  मुलाक़ात: राज्य सभा सांसद भट्ट ने जाना पत्रकार योगेश डिमरी का हाल-चाल…

Latest News –

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top