Connect with us

CBSE रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, तान्या और युवाक्षी ने हासिल किए पूरे 500 अंक…

उत्तराखंड

CBSE रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, तान्या और युवाक्षी ने हासिल किए पूरे 500 अंक…

CBSE 12th 2022 Topper: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Result) घोषित कर दिए गए है। सीबीएसई में इस बार लड़कियों का दबदबा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तान्या सिंह ने परफेक्ट 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है। डीपीएस में पढ़ी तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. ऐसे में देखा जाए तो उन्होंने परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उनकी कामयाबी से जश्न का माहौल है। हर कोई उनकी उपलब्धि पर बधाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़ कोकिला हेमा नेगी कराशी ने किया सीव्यू सेवा ट्रस्ट की धरमपुर स्थित कार्यालय का शुभारंभ

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 500 अंकों की परीक्षा हुई। इसमें तान्या सिंह ने परफेक्ट 500 का स्कोर किया है। परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। स्कूलों में जश्न का माहौल बन गया है। डीपीएस बुलंदशहर में भी खुशी का माहौल है। तान्या सिंह के टॉप करने पर घर काफी खुश नजर आए। वहीं तान्या सिंह अपने टॉप करने का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत से ही मुझे ये कामयाबी मिल पाई है। वहीं तान्या सिंह से अपने आगे की पढ़ाई और भविष्य के सपने को लेकर कहा कि वे आईएएस अधिकारी बन देश सेवा करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग: प्रशासन की सक्रियता से सुगम निर्वाचन की दिशा में अहम बैठक सम्पन्न

वहीं दूसरी तरफ, नोएडा सेक्टर 44 के अमिटी स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर किया है। युवाक्षी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी और पेंटिंग विषयों को चुना था। इन सभी विषयों में 100 में 100 का स्कोर किया। छात्रा ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की है। सीबीएसई रिजल्ट में डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा आशिमा ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आशिमा को 500 में से 497 अंक आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में प्रथम बारः डीवाटरिंग पोर्टेबल पम्पस की खेप राजधानी के जलभराव क्षेत्रों में हुए तैनात
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top