उत्तराखंड
हरिद्वारः टोल प्लाजा पर गनर के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से फोड़ा सिर…
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी वारदात की खबर आ रही है। यहां टोल प्लाजा पर खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) की सुरक्षा में तैनात गनर के साथ मारपीट (Gunner of Khanpur MLA assaulted) का मामला सामने आया है। आरोप है कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से गनर का सिर फोड़ दिया। मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खानपुर विधायक उमेश कुमार की सुरक्षा में तैनात गनर अपने परिचितों के साथ एक रिश्तेदार की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंचने पर गनर द्वारा उत्तराखंड पुलिस का हवाला देकर बैरियर खोलने के लिए कहा गया। आरोप है कि कर्मचारियों ने बैरियर नहीं खोला और गनर के साथ अभद्रता की।
इतना ही नही आरोप है कि जैसे ही गनर कार से उतरा तो टोल प्लाजा के कर्मचारी इकट्ठा हो गए और उन्होंने लाठी डंडों से उस पर और उसके साथियों पर हमला कर दिया। हमले में गनर गंभीर रूप से घायल हो गया। गनर के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल का उपचार चल रहा है।
वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं खानपुर विधायक ने मामले से किनारे किया है। उनका कहना है कि इस मामले पर मेरा कोई लेना देना नहीं है। जानबूझकर मेरा नाम घसीटा जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें