उत्तराखंड
छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, अब इन स्कूलों में भी मिलेगी ये सुविधा…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। शासन ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को बड़ी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों के बाद अब अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अगले शिक्षा सत्र 2023-24 से मुफ्त किताबें मिलेंगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में विभाग की ओर से तैयार किए गए इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले साल सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को भी मुफ्त किताबें दी गईं। इस पर अशासकीय स्कूल भी सरकारी स्कूलों की तरह इन कक्षाओं के छात्रों को मुफ्त किताब दिए जाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस वर्ष 15 नवंबर को विभाग की समीक्षा बैठक में अशासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को भी सरकारी स्कूलों की तरह मुफ्त किताबें दिए जाने के निर्देश दिए थे।
बताया जा रहा है कि अशासकीय स्कूलों की मांग पूरी हो गई है। कैबिनेट बैठक में विभाग की ओर से तैयार किए गए फ्री किताबों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकारी और अशासकीय स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें दी जाएंगी। इससे लगभग एक लाख आठ हजार छात्र लाभान्वित होंगे।
Latest News –
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें