Connect with us

दर्दनाक सड़क हादसे में पांच साल के भतीजे सहित चाचा की मौत, छः लोग घायल…

उत्तराखंड

दर्दनाक सड़क हादसे में पांच साल के भतीजे सहित चाचा की मौत, छः लोग घायल…

Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नही रहा है। बड़ा हादसा हरिद्वार में हो गया है। यहां तेज रफ्तार बाइक की लक्सर रुड़की मार्ग (Laksar Roorkee Road) पर आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 वर्षीय बच्चे और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जो चाचा भतीजे बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक बालक की मां सहित छह लोग घायल हो गए है। जिससे गांव में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर नदारद; एएनएम, एलटी, नर्स की भूतिया एंट्री मिली, दवाईंया आधी, सफाई सुरक्षा राम भरोसे

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक युवक अपनी भाभी और अपने भतीजा भतीजी  के साथ लक्सर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कुआं खेड़ा के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक रुड़की के बेलड़ा गांव के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार लक्सर से एक शादी समारोह से घर लौट रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग देहरादून व लक्सर के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  2030 तक भारत में 70% चौबीस घंटे स्वच्छ बिजली संभव, हर साल 9 हज़ार करोड़ की बचत

बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर सवार देहरादून निवासी अनुज, उसकी पत्नी अनु और उसकी साली ज्योति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर (Higher Center Rishikesh Refer) किया गया है। तीनों बाइक सवार से लक्सर के प्रीतपुर गांव में जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि घायलों का उपचार चल रहा है तो वहीं पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बेलड़ा गांव में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी तैनाती मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top