उत्तराखंड
हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर यात्रियों से भरी दो बसों में भीषण भिडंत, कई गंभीर घायल…
उत्तरखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर यात्रियों से भरी दो बसों में भीषण भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर हुआ है। यहां हल्द्वानी से बनबसा की ओर जा रही रोडवेज की बस और सिडकुल की कर्मचारियों से भरी बस चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानीबांगर मोड पर टकरा गई। आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। जहां सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें